Home मध्य प्रदेश इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में 1 मई तक पहुंचेगी ऑक्सीजन

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में 1 मई तक पहुंचेगी ऑक्सीजन

17
0

भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना के कोहराम के बीच सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए नया रूट मैप तैयार किया है। इसके तहत प्रदेश के तीन बड़े शहरों इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में 1 मई तक ऑक्सीजन की सप्लाई आईनॉक्स बोकारो, झारखंड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जामनगर से होगी। ये निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कोर ग्रुप की बैठक में लिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल से ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में बात की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा में तय हुआ है कि रेल मंत्रालय मध्यप्रदेश को भोपाल के लिए ऑक्सीजन ट्रेन देगा। यह ट्रेन बोकारो से रांची होते हुए भोपाल आएगी। इसमें ऑक्सीजन के भरे टैंकर मध्यप्रदेश लाए जाएंगे। इंदौर-जामनगर एयर रूट के बाद अब ग्वालियर-रांची और भोपाल-रांची ऑक्सीजन एयर रूट से ऑक्सीजन की सप्लाई मध्यप्रदेश को की जाएगी। मध्यप्रदेश से खाली ऑक्सीजन टैंकर वायु सेना के विमान से भोपाल और ग्वालियर से रांची जाएंगे। वहां से रेल और सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here