इंदौर । इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज का पानी बेचने का मामला सामने आया है। एक ठग ने 20-20 हजार में कोरोना संक्रमित के परिजन को 2 इंजेक्शन बेच दिए। डॉक्टर ने जब उसे देखा तो सील फेविक्विक से चिपकी हुई थी। इस पर शक हुआ और उसकी जांच की तो उसमें ग्लूकोज का पानी मिला। मामला सामने आने के बाद संक्रमित के पिता ने उसी युवक को दोबारा फोन करके और इंजेक्शन की मांग की। उसने फिर से 20 हजार में एक इंजेक्शन देने की बात कही। दो इंजेक्शन का 40 हजार में सौदा तय करके उसे बुलाया गया। जब वह बेचने आया तो उसे पकड़ कर शनिवार को पुलिस के हवाले कर दिया। संक्रमित की पत्नी ने उससे पूछा- हमें गलत इंजेक्शन क्यों दिए, हमने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था, आज मेरे आदमी को कुछ हो जाता तो उसका जवाबदार कौन होता तो उसने शर्म से सिर झुका लिए।