Home मध्य प्रदेश मप्र में 13,601 नए केस, 92 मौतें

मप्र में 13,601 नए केस, 92 मौतें

25
0

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंच गया है। इसमें से 1 लाख केस सिर्फ पिछले 9 दिन में मिले हैं। हालांकि इस दौरान 60 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। मध्यप्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 91,548 हो गया है। जो 30 अप्रैल तक 1 लाख होने का अनुमान है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 30 अप्रैल तक 1 लाख एक्टिव केस होने का अनुमान सरकार को 15 दिन पहले से था। यही वजह है कि ऑक्सीजन की अपूर्ति का रोडमैप तैयार किया गया है। सरकार भले ही वर्तमान में आक्सीजन की कमी नहीं होने का दावा कर रही है, लेकिन प्रदेश में हर दिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है। भोपाल में ही 24 अप्रैल को 80 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई, जबकि मांग 98 टन की थी। कोरोना हेल्थ बुलेटिन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,601 केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 92 मौतें भी हुईं। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो हर दिन औसत 12 हजार संक्रमित मिले हैं। सरकार के लिए भले ही यह थोड़ा राहत भी खबर है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह में कोरोना से 497 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा सरकारी है, लेकिन श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किए शवों की संख्या कई गुना ज्यादा है। केवल भोपाल में ही 155 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से केवल 110 भदभदा श्मशान लाए गए थे। जहां देर रात तक इन शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

भोपाल में एक दिन में रिकार्ड 1802 संक्रमित मिले

24 अप्रैल को भोपाल में रिकार्ड 1802 संक्रमित मिले। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भोपाल में संक्रमण दर 25 फीसदी है। इसी तरह इंदौर में 1926, ग्वालियर में 1220, जबलपुर में 820, सागर में 413, छतरपुर में 367 और सीधी में 336 नए संक्रमित मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here