Home खेल सैमसन ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

सैमसन ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

24
0

मुंबई । राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर मिली शानदार जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया है। सैमसन ने कहा कि पिछले कुछ मैचों के दौरान उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है और उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। साथ ही कहा कि उनके पास कई विकल्प हैं जिन्हें आने वाले मुकाबलों में अवसर मिल सकता है।

सैमसन ने कहा, ‘‘ टीम के गेंदबाज पिछले चार पांच मैचों से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अनुभवी गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे है। ऐसे में मेरे लिए टीम की कप्तानी का अनुभव काफी अच्छा है।’’

केकेआर के खिलाफ मैच में 41 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैमसन ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजी के बारे में कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं हालातों के अनुसार अपने को ढालने का प्रयास करता हूं।’’ उन्होंने मैन ऑफ द मैच क्रिस मौरिस की तारीफ करते कहा कि वह बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेना चाहते थे। सैमसन ने यह भी कहा कि हम पिछले हफ्ते से लगातार मैच खेल रहे हैं। इसलिए अब तरोताजा होने के लिए  एक दिन की छुट्टी लेंगे और फिर अगले खेल की योजना बनाएंगे।

वहीं मैच में चार विकेट लेने वाले मौरिस ने कहा, ‘‘ इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, हमने दोनों टीमों को संघर्ष करते हुए देखा।’’ साथ ही कहा, ‘‘बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है पर हमारे पास उनका विकल्प था।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here