Home देश विशाखापत्तनम से ऑक्सीजन के 7 टैंकर लेकर ट्रेन नासिक पहुंची

विशाखापत्तनम से ऑक्सीजन के 7 टैंकर लेकर ट्रेन नासिक पहुंची

48
0

मुंबई । महाराष्ट्र में जारी महामारी के बीच दो बड़ी राहत भरी खबरें आईं। यहां पहली बार एक दिन में 74 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी। यह किसी भी राज्य में एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दूसरी ओर 20 अप्रैल को विशाखापत्तनम गई देश की पहली स्पेशल ट्रेन ऑक्सीजन लेकर नागपुर होते हुए शनिवार सुबह नासिक पहुंच गई। ट्रेन के जरिए 7 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकरों में से तीन को नागपुर और 4 को नासिक में उतारा गया। इन्हें सड़क मार्ग से महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों तक भेजा जाएगा। महाराष्ट्र में जारी लॉकडाउन के बीच राज्य में छठवीं बार संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़ महाराष्ट्र दुनिया में पहला ऐसा स्थान बन चुका है, जहां अब सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 66,836 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसी दौरान 773 मरीजों की मौतें भी हुईं। इसे जोड़कर राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 63,253 तक पहुंच चुकी है।

केंद्र ने मानी टैंकरों को विमान से ले जाने की सिफारिश

इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को इंडियन एयरफोर्स के विमानों से दूसरे राज्यों के ऑक्सीजन प्लांट्स तक पहुंचाने के लिए अनुमति देने की मांग की थी। इसे प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक में मंजूर भी कर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी पुष्टि की है। टोपे के मुताबिक, दूसरे राज्यों में ऑक्सीजन के खाली टैंकर को विमान से भेजा जाएगा। ऑक्सीजन भरने के बाद टैंकर ट्रेन या सड़क मार्ग से महाराष्ट्र आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here