नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल द्वारा दाखिल की गई याचिका पर शनिवार को सुनवाई की। महाराजा अग्रसेन अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर रूप से बीमार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आक्सीजन की की कमी बनी हुई है। आक्सीजन की कमी को लेकर महाराजा अग्रसेन अस्पताल प्रबंधन उच्च न्यायालय पहुंचा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने महाराजा अग्रसेन अस्पताल द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यदि कोई ऑक्सीजन की आपूर्ति रोकता है, तो हम उसे नहीं बख्शेंगे। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।