मोहाली । पंजाब में कोरोना के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आक्सीजन की कमी के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह ऑक्सीजन की कमी से अमृतसर के फतेहगढ़ चूडिय़ां बाईपास रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा कर दिया। अस्पताल के एमडी का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत हुई है। हम पिछले 48 घंटे से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी अस्पतालों से पहले प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं दी जा सकती।