Home देश अभिनेता ललित बहल का कोरोना से निधन

अभिनेता ललित बहल का कोरोना से निधन

24
0

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार ललित बहल का कोरोना से निधन हो गया है। 71 वर्षीय ललित पिछले हफ्ते कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे और अपोलो अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। ललित बहल के बेटे कनु बहल ने ये जानकारी दी है। दोपहर में उनका निधन हो गया। उन्हें हृदय संबंधी दिक्कतें थीं और फिर कोविड ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था जो गंभीर था। उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं ने इसे और मुश्किल कर दिया। ललित बहल थियेटर के जाने माने नाम थे। उन्होंने दूरदर्शन पर टेलीफिल्म्स सीरियल ‘तपिश’, ‘आतिश’ और ‘सुनहरी जिल्द’ का निर्देशन और निर्माण किया। इसके अलावा उन्होंने सीरियल ‘अफसाने’ में अभिनय किया। ललित बहल के हालिया काम की बात करें तो वो फिल्म ‘तितली’ और ‘मुक्ति भवन’ में नजर आए। ‘तितली’ का निर्देशन उनके बेटे ने किया था। ललित ने अमेजॉन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘मेड इन हेवेन’ में भी काम किया। 2019 में उनकी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ रिलीज हुई थी। फिल्म ‘मुक्ति भवन’ में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता आदिल हुसैन ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया। आदिल लिखते हैं, ‘मेरे प्यारे और सम्मानित को-एक्टर ललित बहल जी का निधन हो गया, जो कि बेहद दुखद है। मुक्ति भवन में उन्होंने एक पिता का बेहतरीन किरदार निभाया। एक बार फिर से ऐसा लग रहा जैसे मैंने अपना पिता खो दिया। डियर कनु, इस बारे में सुनकर दुख हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here