बिलासपुर । जिला मुख्यालय अंतर्गत पचपेड़ी थाना के विद्याडीह टांगर की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद मृतक के मायके एवं ससुराल पक्ष के लोगो व पंचायत के पदाधिकारियों ने आनन-फानन में आधी रात को ही महिला के शव का कफऩ दफऩ कर दिया। महिला की मौत संदिग्ध होने की आशंका भी जताई जा रही है जिसकी विधिवत जांच उपरांत मौत का कारण जानने पोस्टमार्टम भी किया जाना अनिवार्य है लेकिन मृतिका के परिजनों द्वारा पुलिस में जानकारी देने के बाद भी मौत की जांच पड़ताल नहीं कर पुरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया वही आनन्-फानन में शव को दफऩ कर दिया गया जिसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे है। मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर की निवासी श्रीमती संध्या दिनकर उम्र लगभग 27 वर्ष पति श्याम सुंदर दिनकर 32 वर्ष की बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, महिला की मौत होने की जानकारी परिजनों को होने पर उन्होंने इसकी जानकारी पचपेड़ी थाना पुलिस सहित महिला के पति श्याम सुंदर दिनकर को दी जो गाव के बाहर रायगढ़ में कार्य करता है। मृतिका की मौत के बाद पंचायत के लोगो एवं महिला के मायके एवं ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा महिला की मौत को सामान्य बताकर आनन्-फानन में ही रात को 12 से 1 बजे के आसपास शव का कफऩ दफऩ कर दिया गया। महिला की मौत को लेकर कई सवाल ग्रामीणों के बीच उठ रहे है जिसमे अगर महिला की मौत सामान्य है तो भी मौत के कारणों का सामने आना जरुरी है, महिला की मौत होने की जानकारी पुलिस थाने में दिए जाने के बाद भी पुलिस ने बिना जांच व महिला के शव का पोस्टमार्टम किये बिना ही शव को आखिर कैसे दफऩ कर दिया गया? अगर महिला की मौत सामान्य थी तो आधी रात को ही आनन-फानन में अंतिम क्रिया क्यों की गई? पुलिस ने अपने कर्तव्यो का सही तरीके से पालन नहीं किया इसकी जिम्मेदार कौन है? ग्राम पंचायत द्वारा महिला की मौत की जानकारी सामने आने के बाद भी शव का कफऩ-दफऩ करने में अहम् भूमिका निभाई है सुबह होने का भी इन्तजार नहीं किया इसका क्या कारण है? एसडीएम की अनुमति लेकर आखिरकार महिला के शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया?
महिला की मौत को लेकर जता रहे संदेह
विद्याडीह टांगर की निवासी श्रीमती संध्या दिनकर की मौत को लेकर ग्रामीणों के बीच कई चर्चाये है, ग्रामीणों के अनुसार अगर महिला की मौत तबियत खऱाब होने की वजह से हुई है तो इसका जांच व पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया? पंचायत के लोगो द्वारा आनन्-फानन में शव का कफऩ दफऩ किया जाना संदेह को जन्म दे रहा है? वही पुलिस के जिम्मेदारो द्वारा भी महिला की तबियत खऱाब होने के चलते महिला की मौत होने की बात कही जा रही है जिसकी मौत के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए था मगर बिना फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम के शव को कफऩ दफऩ करना मामले को लेकर सदेह को जन्म द रहा है।
क्या कहते है जिम्मेदार
विद्याडीह टांगर की महिला की मौत मामले में पचपेड़ी थाना प्रभारी द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई है, महिला की कुछ दिनों से तबियत खऱाब थी लेकिन मौत सामान्य तरीके से होना बताया गया है जिसकी तस्दीक महिला के मायके एवं ससुराल पक्ष के द्वारा किया गया है7 महिला के मौत के मामले में कोई भी संदिग्धता नहीं पाई गई है।
रोहित झा, एडिशनल एसपी ग्रामीण, बिलासपुर