Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अवधि में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा घर-घर पहुंचाया जा...

लॉकडाउन अवधि में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा घर-घर पहुंचाया जा रहा रेडी टू ईट

18
0

रायपुर, । जिले के 1882 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा हितग्राहियों के घर- घर पहुंच कर उन्हें रेडी टू ईट  का वितरण किया जा रहा है । जिले में 2 लाख 37  हजार ऐसे हितग्राही हैं, जिन्हें घर पर ही रेडी टू ईट पहुंचा कर दिया गया है। रेडी टू इट के तहत ऐसे पोषण आहार हितग्राहियों को दिए जाते हैं जो  कैलोरी और प्रोटीन से भरपूर हैं और इन्हें तुरंत बना कर आसानी से खाया जा सकता है ।राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार लॉक डाउन की अवधि में हितग्राहियों को घर तक पहुंचा कर इसका वितरण किया जा रहा है।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी ए के पांडे ने बताया कि इसके लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया भारत सरकार के पोषण ऐप के माध्यम से ट्रैकिंग का कार्य भी किया जा रहा है । जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं,  शिशुवती महिलाओं,  6 माह से 6 वर्ष तक के आयु के बच्चों तथा किशोरी बालक और बालिकाओं को रेडी टू ईट का वितरण किया जा रहा है। वितरण का कार्य हर माह के पहले व तीसरे मंगलवार को किया जाता है। जिले में शत-प्रतिशत हितग्राहियों को रेडी टू ईट का वितरण किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here