धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
कोविड 19 का संक्रमण धरमजयगढ़ क्षेत्र के ज्यादातर गांवों तक पहुंच गया है। हर दिन नए संक्रमितों की संख्या शतक के आसपास ही है। 22 अप्रैल को 100 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसमें एंटीजन कीट से 99 एवं आरटीपीसीआर जांच से 1 की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में शादी का सीजन चल रहा है। जिसमें स्वाभाविक है अनुमति से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं। कुछ गांव जो कोरोना का हॉटस्पॉट बने हैं जिनका कांट्रेक्ट ट्रेसिंग शादी में शामिल होना ही है। बता दें कि तहसील कार्यालय धरमजयगढ़ से शादी के लिए सैंकड़ों अनुमति दी जा चुकी है। कोरोना की चैन को तोडऩे हम सब की जिम्मेदारी है। शासन के दिश निर्देशों का पालन करना जरूरी है। सभी घर में रहें, सुरक्षित रहें।