Home समाचार बेवजह घूमने वालों पर खूब बरसे एसडीओपी नायक

बेवजह घूमने वालों पर खूब बरसे एसडीओपी नायक

20
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़
इस वर्ष बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगे आठ दिनों से ज्यादा का समय हो गया और अभी तक लोगों को रोककर स्थानीय पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि लॉक डाउन लगा है। मास्क का उपयोग करें। इसके वावजूद लोगों में जागरूकता नहीं आना एक गम्भीर विषय बना हुआ है। इन सबके मद्देनजर धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक अपनी टीम को लेकर धरमजयगढ़ के नीचेपारा स्थित जयस्तंभ चौक पहुंचे और बेवजह घूमने फि रने वालों को समझाईस दिया। चालानी कार्यवाही की और आवागमन करने वालों की पूरी हिस्ट्री ली। बताना होगा की एसडीओपी नायक के निर्देश पर धरमजयगढ़ पुलिस पूरी सख्ती के साथ मास्क ना पहनने वालों की खबर ले रही है और इसी क्रम में धरमजयगढ़ पुलिस पूरी सजगता के साथ ड्यूटी करते देखी जा रही है। आवागमन करने वाले बाहरी जिले के लोगों से ई-पास जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित पूछताछ करने के बाद उन्हें आवागमन करने दिया जा रहा है। वहीं विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग, दीगर राज्य जाकर कमाने खाने वाले वो लोग जो लॉक डाउन के दौरान फं से हुए हैं। तथा जरूरी सेवाओं से जुड़े डॉक्टर भी आवागमन करते पाये गये जिनसे पूछताछ कर उन्हें जाने दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here