Home खेल आवेश खान ने पर्पल कैप की तरफ मजबूती से बढ़ाए कदम

आवेश खान ने पर्पल कैप की तरफ मजबूती से बढ़ाए कदम

39
0

नई दिल्ली । शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी और अमित मिश्रा की घातक गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के 13वें मैच में 6 विकेट से हरा दिया। 138 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने चार विकेट खोकर हासिल किया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और वो 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स की तरह से युवा गेंदबाज आवेश खान ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए 15 रन देकर दो विकेट लिए। इसी के साथ आवेश खान ने पर्पल कैप की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया है। आवेश खान आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम कुल 8 विकेट दर्ज हैं। आरसीबी के हर्ष पटेल इस सूची में नंबर एक पर हैं और पर्पल कैप फिलहाल उनके पास है। टॉप 5 गेंदबाजों में से चार भारतीय है। ट्रेंट बोल्ट इस सूची में शामिल एकमात्र विदेशी गेंदबाज हैं। पर्पल कैप के बाद बात करें ऑरेंज कैप की तो  दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का इस पर कब्जा है। धवन ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 45 रन बनाए।  चार मैचों में  231 रन बनाकर वो सबसे ऊपर चल रहे हैं। धवन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में शानदार 92 रनों की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल से ऑरेंज कैप छीनी थी, जिनके नाम 176 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जिनके नाम 157 रन दर्ज हैं। टॉप 5 बल्लेबाजों में केकेआर के नीतीश राणा और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शामिल हैं, जिन्होंने क्रमश: 155 और 138 रन बनाए हैं। रोहित ने कल दिल्ली के खिलाफ 44 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here