नई दिल्ली । आईपीएल 2021 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। रोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के दौरान काफी देर बाहर रहे। इस दौरान उनकी जगह कीरोन पोलार्ड ने कप्तानी की। रोहित शर्मा ने मैच समाप्त होने के बाद बताया कि वो चोट की वजह से बाहर गए थे। हालांकि अपनी चोट को लेकर उन्होंने कहा कि परेशानी की बात नहीं है। पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई को आईपीएल 14 में चार मैचों में दूसरी हार मिली है और टीम चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। रोहित ने मैच के बाद टीम की हार को लेकर कहा कि ‘हमें जिस तरह की शुरुआत मिली थी, मुझे लगता है कि हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे जो हमने नहीं किया। हम पावर प्ले में मिली शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, हम एक बार फिर ऐसा करने में नाकाम रहे। उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों को क्रेडिट देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे ऊपर दबाव बनाए रखा और विकेट चटकाते रहे। रोहित ने अपनी चोट के बारे में जानकारी दी कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और सब सही है। रोहित ने चोट की वजह से काफी देर तक फील्डिंग नहीं की। मंगलवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 44 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा ने शानदार गेंजबाजी करते हुए 24 रन देकर चार विकेट विकेट लिए। मिश्रा के अलावा आवेश खान ने दो और ललित यादव ने एक विकेट लिया। पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने 138 रनों के लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला एकबार फिर चला और उन्होंने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 33 रनों का योगदान दिया।