लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
एंकर:- प्रशासन के लाख कोशिश के बद भी कोरोना की चैन टूटने का नाम नहीं ले रहा है, जिला प्रशासन ने लॉक डाउन को बढ़कर 27 अप्रैल कर दिया, ताकि कोरोना का चैन टूट सके। लैलूंगा विकास खण्ड में कोरोना खतरनाक रूप धारन कर लिया है लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं लोग कोरोना से मर भी रहे हैं इसके बाद भी लोग कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना गईड लाईन का पालन नहीं करना लोगों को अब मंहगा पडऩे लगा है। कोरोना ने लैलूगा क्षेत्र को जकड़ लिया है जिसका नतीजा है कि 20 अप्रैल को 114 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इतने अधिक मात्रा में मरीज मिलने के बाद भी क्षेत्र में शादी एवं अन्य पार्टी में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं जबकि शासन का नियम है कि शादी में सिर्फ 10 लोग ही शामिल होंगे और किसी भी प्रकार को कोई पार्टी नहीं होंगे। शासन के नियम को धत्ता बताते हुए लोग सैकड़ों की संख्या में शामिल हो रहे हैं। लैंलूंगा के हर गली-गली गांव-गांव में कोरोना तांडव मचा रहा है और लोग बेखबर होकर पार्टी मना रहे हैं और कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि कोरोना की चैन टूट सकें और लोगों की जान बच सकें। जोहार छत्तीसगढ़ लोगों से अपील करती है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करें मास्क लगाये, बार-बार हाथ धोये, दो गज की दूरी बानाये, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखे घर में रहे सुरक्षित रहे।