बिलासपुर । कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन को विभिन्न संगठनों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में आज टीम सजग और बिलासपुर में संचालित शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगला, तारबाहर, लाजपतराय, एवं लिंगियाडीह शाला के शिक्षकों ने आपस मे मिलकर जिला प्रशासन के द्वारा विकसित किये जा रहे नवीन कोविड अस्पतालो हेतु सामग्री कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को दी। उन्होंने 50 गद्दे कवर सहित, 50 तकिये, 25 ऑक्सिमीटर, 25 वेपोराइजर, 25 इन्फ्रारेड थर्मामीटर, प्रदान किया ।
टीम के प्रतिनिधि के रूप में पी. दासरथी, संदीप चोपडे, कौस्तभ् चटर्जी एवं रविन्द्र चारी ने यह सामग्री कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर को उपलब्ध कराई। कलेक्टर ने उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के प्रचार्यो, शिक्षको ने सजग नाम से सेवा कार्य हेतु टीम गठित की है। सजग की टीम ने 2017 से लगातार अनेक सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है।