Home देश दिल्ली से नोएडा या गाजियाबाद जाने वालों पर लागू होंगी ये शर्तें

दिल्ली से नोएडा या गाजियाबाद जाने वालों पर लागू होंगी ये शर्तें

19
0

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण लोगों को एक बार फिर से तमाम पाबंदियों के साथ जीना पड़ रहा है। सप्ताहांत में जहां पहले लोग घूमने फिरने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ बाहर निकलते थे, वहीं अब कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन लागू है। दिल्ली एनसीआर में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। दिल्ली में शुक्रवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक वीकेंड कर्फ्यू लागू है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा असमंजस में दिल्ली एनसीआर के लोग हैं जिन्हें हर रोज दिल्ली-यूपी बॉर्डर पार करना पड़ता है। इसलिए अगर आज आप किसी भी काम से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। हम आपको बता रहे हैं कि रविवार को दिल्ली से गाजियाबाद या नोएडा जाने-आने वालों के लिए क्या शर्तें लागू हैं। अगर आप किसी विशेष काम से बाहर हैं और दिल्ली यूपी की सीमा पार कर रहे हैं तो आपके पास ठोस कारण होना चाहिए। अस्पताल जाने के लिए निकलने वालों को नहीं रोका जाएगा। अगर आज आप ट्रेन या हवाई माध्यम से यात्रा करने जा रहे हैं तब भी आपको नहीं रोका जाएगा। आपका टिकट ही पास के रूप में मान्य रहेगा। आवश्यक सेवाओं में शामिल होने के कारण अगर आपके पास दिल्ली का पास है तो वह नोएडा और गाजियाबाद में भी मान्य होगा। इसके अलावा अगर आप अकारण ही बाहर हैं तो कड़ी कार्रवाई और चालान का सामना करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here