Home छत्तीसगढ़ 31 हाथियों का दल पहुंचा टोल प्लाजा

31 हाथियों का दल पहुंचा टोल प्लाजा

19
0

कोरबा कोरबा क्षेत्रान्तर्गत वनमंडल कटघोरा में हाथी की समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां के केंदई रेंज में विचरण कर रहे 31 हाथियों का दल शुक्रवार की रात चोटिया में एनएच रोड पर बने टोल प्लाजा के पास पहुंच गये। इस दल ने यहां चुन्नीलाल साहू नामक एक व्यक्ति के मकान व दुकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़ दिया तथा घर में रखे धान को चट करने के बाद वापस जंगल की ओर चले गए।

     चुन्नीलाल साहू को इसकी जानकारी सुबह तब लगी जब वे उठे तो शटर टूटा हुआ था तथा बोरी में रखे धान गायब थे। पास में हाथियों के पैरो के निशान थे। उन्होंंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुुंचा और नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट तैयार की। उधर एक दंतैल हाथी मोरगा सर्किल के बोटोपार पहुंचकर दो ग्रामीणों के फसल को रौंद दिया है। दंतैल के यहां पहुंचने तथा फसलों को नुकसान पहुंचाये जाने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वन अमले ने दंतेल की निगरानी शुरू कर दी है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here