Home विदेश कश्मीर पर बातचीत के लिए दुबई में मिले थे रॉ और आईएसआई...

कश्मीर पर बातचीत के लिए दुबई में मिले थे रॉ और आईएसआई अफसर

98
0

दुबई । भारत और पाकिस्तान के शीर्ष खुफिया अधिकारियों ने कश्मीर में सैन्य तनाव को शांत करने की एक नई कोशिश में जनवरी में दुबई में गुप्त वार्ता की थी। मालूम हो कि 2019 में कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। पुलवामा हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक की थी। उस साल बाद में, केंद्र सरकार ने कश्मीर का विशेष दर्जा भी खत्म कर दिया था। जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार को नुकसान हुआ था। मामले के जानकारों ने बताया कि अगले कई महीनों में संबंधों को सामान्य करने के लिए दोनों देशों ने पीछे के दरवाजे से कूटनीतिक संबंधों को जारी रखा था। मालूम हो कि कश्मीर लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का मुद्दा रहा है। जानकारों ने कहा कि भारत की रॉ और पाकिस्तान की आईएसआई के अधिकारी संयुक्त अरब अमीरात सरकार के कहने पर दुबई पहुंचे थे। फिलहाल भारतीय विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी का जवाब नहीं दिया। आईएसआई को नियंत्रित करने वाली पाकिस्तान की सेना ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here