Home देश बंगाल में आरएसपी उम्मीदवार की कोरोना से मौत

बंगाल में आरएसपी उम्मीदवार की कोरोना से मौत

119
0

कोलकाता । बंगाल में  चार दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की शुक्रवार को बहरमपुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने  बताया कि 73 वर्षीय नंदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार थे, जो संक्रमण के कारण अपने घर में पृथकवास में थे। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार रात को बरहमपुर के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्हें अन्य कई बीमारियां थीं और शाम लगभग छह बजे अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

इससे पहले कोरोना  संक्रमित पाए गए शमशेरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रेजाउल हक का भी गुरुवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव अभियान से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है। चुनाव आयोग ने कहा कि बंगाल में मतदान के शेष दौर में 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। इससे पहले 48 घंटे चुनाव प्रचार समाप्त होने की अवधि 48 घंटे थी। इसके साथ ही आयोग ने कहा कि रात में नाइट कर्फ्यू के कारण चुनाव प्रचार में रोक रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here