उदयपुर । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के पुतले को गोली से उड़ाने वाला वीडियो सामने आया है। कटारिया ने दो दिन पहले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके विरोध में कटारिया के पुतले को गोली से उड़ाकर, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सालड़ा तहसील ठिकाना अलोली से वायरल वीडियो में गुलाबचंद कटारिया को चेतावनी देते हुए कुछ युवक उनके पुतले को गोली से उड़ा रहे हैं। कुछ युवक उन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि कटारिया अगर अलोली पहुंचे तो उसके सिर को भी इसी तरह गोली से उड़ा दिया जाएगा। वहीं, गुरुवार को उदयपुर में सर्व समाज की आपात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गुलाबचंद कटारिया के इस्तीफे का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तहत अब 18 अप्रैल को सर्व समाज रैली के रूप में गुलाब चंद कटारिया के घर पहुंचेगा और उनसे इस्तीफा मांगेगा। वहीं राजसमंद में करणी सेना ने विरोध रैली निकाल बीजेपी आलाकमान से गुलाबचंद कटारिया को हटाने की मांग रखी है। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि गुलाबचंद कटारिया ढीठ हो गए हैं। ऐसे में ना वह खुद इस्तीफा देंगे और ना ही उनकी पार्टी के लोग उनसे इस्तीफा लेंगे। जिसकी वजह से सर्व समाज के लोग 18 अप्रैल को महाराणा भूपाल कॉलेज से रैली के रूप में गुलाबचंद कटारिया के घर पहुंचेंगे। जहां उनसे इस्तीफा मांगा जाएगा, ताकि भविष्य में कोई भी महाराणा प्रताप और देश के वीर योद्धाओं के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग ना करें।