देहरादून । कुंभ मेले के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने ऐलान किया है कि उनके लिए कुंभ मेला खत्म हो चुका है। पुरी ने कहा है कि कुंभ का मुख्य शाही स्नान पूरा हो गया है और उनके अखाड़े के साधु-संतों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए निरंजनी अखाड़े के बाद बाकी 5 संन्यासी अखाड़े भी कुंभ समाप्ति का ऐलान कर सकते हैं। पिछले 5 दिन में यहां कोरोना के 2,167 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि मेला 30 अप्रैल तक चलेगा। अब अखाड़े खुद ही कुंभ खत्म करने का ऐलान करने लगे हैं।