Home देश महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से 11 घंटे पूछताछ

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से 11 घंटे पूछताछ

20
0

मुंबई  । मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों पर सीबीआई ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से 11 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। सीबीआई के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने मुंबई के सीबीआई गेस्ट हाउस में 36 से ज्यादा सवाल किए। हालांकि देशमुख ने सभी आरोपों को गलत बताया। सूत्रों के मुताबिक, देशमुख ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप राजनीतिक मकसद से लगाए गए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने वकील जयश्री पाटिल की याचिका पर सीबीआई को आरोपों की जांच करके 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। परमबीर सिंह का आरोप है कि देशमुख ने एंटीलिया केस में आरोपी सचिन वझे को 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था। इससे पहले मंगलवार को देशमुख को पूछताछ के लिए बुधवार सुबह 10 बजे आने का समन सीबीआई की ओर से दिया गया था। सीबीआई ने रविवार को देशमुख के 2 निजी सचिव कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे से 10 घंटे पूछताछ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here