Home छत्तीसगढ़ रायपुर में कोरोना मृतकों के शवों को ले जाने के लिए...

रायपुर में कोरोना मृतकों के शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की कमी, ट्रकों में रखकर श्मशान भेजे

21
0

रायपुर । छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर में कोरोना मृतकों के अस्पताल में शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की कमी हुई तो शवों को अंतिम संस्कार के लिए ट्रकों में रखकर श्मशान घाट ले जाया गया। बीते दो दिन से एक ट्रक में 7 से 8 शवों को ले जाया जा रहा है।

प्रशासन की ओर से ट्रकों पर शव वाहन लिखवाया गया है। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि एंबुलेंस की कमी की वजह से शवों को ट्रकों में ले जाया जा रहा है। शव को रखने के लिए फ्रीजर में जगह नहीं है, ऐसे में कुछ आसमान के नीचे धूप में स्ट्रेचर पर रखे दिखे तो कई शव जमीन पर पड़े दिखे।

बताया गया कि शवों को परिजनों को सौंपने या फिर अंतिम संस्कार के लिए भेजने की प्रक्रिया में देर हो रही है, जिसकी वजह से शवगृह भर गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने कोविड से होने वाली मौतों पर बेबसी जाहिर की। अस्‍पताल में स्थिति यह है कि इंटेसिव केयर यूनिट और ऑक्‍सीजन से सज्जित बेड पिछले सप्‍ताह से भर चुके हैं, कोई बेड यहां खाली नहीं है। अस्पताल के पास सामान्‍य स्थिति के लिहाज से पर्याप्‍त संख्‍या में फ्रीजर हैं लेकिन वे अगर 10 से 20 के लिए तैयारी कर रहे हैं तो 50 से 60 लोगों की मौत हो रही है।

एक साथ इतने अधिक लोगों की मौत की स्थिति में  फ्रीजर की व्‍यवस्‍था संभव नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रायपुर में औसतन रोजाना 55 शवों का अंतिम संस्‍कार किया जा रहा है और इसमें से ज्‍यादातर मृतक कोरोना से संक्रमित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here