Home छत्तीसगढ़ जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के अलावा नगर निगम एवं जनपद पंचायतों में...

जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के अलावा नगर निगम एवं जनपद पंचायतों में भी बनाए गए कंट्रोल रूम

25
0

रायपुर, । जिला प्रशासन , रायपुर द्वारा कोविड-19 के संबंध में नियंत्रण कक्ष बनाए गए है । जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ-साथ नगर निगम रायपुर के 10जोन ,नगर निगम बिरगांव और सभी चारों जनपदों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिला स्तरीय कंन्ट्रोल रूम में होम आईसोलेसन के मरीजों के सहायता के लिये (24×7)यानी किसी भी समय इन फोन नंबर 7880100313, 7880100314, 880100315, 7566100283 7566100284,7566100285 में संपर्क किया जा सकता है। कोरोना संबंधी  सामान्य जानकारी के लिये (सुबह 8 से रात 10 बजे तक) फोन नं.- 8602270023, 8602290023, 8602780023, 8602920023, 07714320202 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार रायपुर नगर निगम के  जोन क्रं- 01, (नं.- 6262049957, 6262049958), जोन क्रं- 02 (.नं.- 9691517941, 07714221266),  जोन क्रं- 03 (नं.-9827107233, 7879845057, 9131911020),

 जोन क्रं- 04 (नं.-9174328047,9907123001), जोन क्रं- 05 ( नं.-07714268218) , जोन क्रं- 06 .नं.- 7974937577), जोन क्रं- 07 (नं.- 07714916442, 9009216707), जोन क्रं- 08 (नं.- 07714910572, 7415644767), जोन क्रं- 09 (नं.- 9329195071) तथा जोन क्रं- 10 (नं.- 7970003265) में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ।

 जनपद पंचायत अभनपुर के लिए ( नं.- 9993240034, 8889376252, 6260727244), जनपद पंचायत तिल्दा के लिए ( नं.- 9575105501), जनपद पंचायत धरसींवा ( नं.-8602512304), आरंग जनपद पंचायत( नं.- 9755788698) तथा नगर निगम बीरगांव के लिए  (नं.- 9301152145) के नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here