रायपुर । रायपुर के इंडोर स्टेडियम मेें बने कोविड अस्पताल का हाल भी बुरा है। उम्मीद की जा रही थी कि इसके शुरू होने की वजह से राहत मिलेगी। मगर अंदर से मरीजों से मिली जानकारी के मुताबिक ये इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। मंगलवार की दोपहर यहां मरीजों की भर्ती शुरू हुई तो भीड़ लग गई। शहर में चूंकि बेड नहीं मिल रहे, इसलिए मरीज यहां एडमिट होना चाह रहे थे। इलाज की आस में एडमिट हुए यहां के 15 संक्रमितों की गंभीर अवस्था में तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। फोन कॉल पर इंडोर स्टेडियम की हालत बता रहे मरीज ने कहा- मेरी आंखों के सामने ही 4 लोगों की मौत हो गई। यहां सिर्फ ऑक्सीजन का ही बंदोबस्त है, बाकि और कोई सुविधा नहीं है, मुझे जिस कमरे में रखा गया था हम 6 लोग थे। अब मैं और एक बुजुर्ग व्यक्ति ही बचे हैं, बाकी मेरे रूम वाले सब मर गए सर… अब उनके खाली बेड ही पड़े हैं। मुझे भी हल्की सांस लेने में परेशानी और खांसी आ रही है। मंगलवार की रात में तो कुछ लोग डिस्चार्ज होकर चले भी गए। हालत बहुत खराब हैं।
जिनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य उन्हें कर रहे भर्ती
स्टेडियम में बने इस अस्पताल की व्यवस्था देख रहे अफसर आरबी सोनी ने बताया कि अब यहां ऑक्सीजन लेवल की जांच के बाद ही एडमिट किया जा रहा है। यहां वेंंटिलेटर की सुविधा नहीं है। मंगलवार की रात 3 मरीजों की मौत हुई। बुधवार को दिनभर में 12 अन्य मरीजों की मौत हुई। सोनी ने कहा कि यहां 5 डॉक्टर्स की ड्यूटी लगी है जो कि मरीजों को सेवाएं दे रहे हैं। हर संभव मदद की जा रही है।