Home छत्तीसगढ़ नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर में सेनेटाईजेशन

नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर में सेनेटाईजेशन

20
0

राजनांदगांव ।  कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुये शासन एवं जिलाधीश के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान शहर में घूम घूम कर अनावश्यक घुमने वाले लोगांे को समझाईस देने के साथ साथ दुकाने खुली पाये जाने पर अर्थदण्ड लगाकर दुकाने बंद कराने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर कोरोना पॉजीटिव क्षेत्रों में सेनेटाईज किया जा रहा है एवं उन्ही के निर्देश पर सेनेटाईज के लिये प्रयुक्त रसायन सोडियम हाईपो क्लोराईड का भण्डार भी किया गया है, ताकि सेनेटाईजेशन प्रभावित न हो तथा बिजली पानी सफाई जैसे मूलभूत सुविधा के शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों, कोविड सेन्टरों, मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, कोरोना जॉच सेन्टर आदि में निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है। इसी कडी में पेन्ड्री, हल्दी, मोहड़ राजीव नगर, नेहरूनगर, सहित शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार प्रतिदिन सेनेटाईज किया जा रहा है। इसी प्रकार लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकाने खोलने पर उनके विरूद्ध अर्थदण्ड लगाकर दुकाने बंद कराने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कडी में आज वर्धमान नगर स्थित उत्सव किराना स्टोर्स द्वारा दुकान खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था तथा पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा समझाईस देने पर बहेस करने की शिकायत की सूचना पर निगम के राजस्व अमला ने दुकानदार से 7 हजार रूपये जुर्माना वसूला एवं दुकान सील की गयी। इसी प्रकार गोल बाजार के गंगाराम फल दुकान में फल विक्रय करते पाया गया, जिसे बंद कराकर 5 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के इस गंभीर परिस्थिति में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने व्यवसायियों एवं आम जनता से घर में रहकर लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here