Home छत्तीसगढ़ आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतों की जांच

आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और कीमतों की जांच

17
0

जगदलपुर । कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अमले ने आज जगदलपुर शहर में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया और वहां आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उनके कीमतों के संबंध में जांच की गई।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम के नेतृत्व में इस दल ने चिल्हर एवं थोक विक्रेताओं के यहां जांच करते हुए दुकान संचालकों को कालाबाजारी और जमाखोरी किए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई और सामग्री को निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी अजय यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here