Home समाचार टीआई अंजना केरकेट्टा लॉक डाउन के पहले दिन सुबह से डटीं आवागमन...

टीआई अंजना केरकेट्टा लॉक डाउन के पहले दिन सुबह से डटीं आवागमन करने वालो पर किया चालानी कार्यवाही और लगाया जमकर फटकार

21
0



जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह ने 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉक डाउन किया गया है। जिसमें अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान संस्थान बंद रहेंगे। जिसके लिए सभी जगह मुनादी की गई है। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोंगों को घर में रहने का संदेश दिया है। लेकिन लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में लॉकडाउन के पहले दिन धरमजयगढ़ टीआई अंजना केरकेट्टा सुबह साढ़े पांच बजे से ही मोर्चा संभाल लिया औऱ वेवजह घूमने वालो पर जुर्माना लगाते हुय कर फटकार लगाई है। गांधी चौक, जयस्तंभ चौक सहित मुख्य चौक चौराहों में अनावश्यक रूप से घूमने वालों के ऊपर चलानी कार्यवाही की जा रही है। सड़क पर कई लोग वेवजह आवागमन करते पाय औऱ थाना प्रभारी की नजरों से बचने बहानेबाजी करते दिखे। लेकिन टीआई अंजना केरकेट्टा के सामने इनकी कोई दाल नही गली और ऐसे लोगो पर चलानी कार्यवाही की गई। जमकर फटकार लगाया गया औऱ मास्क लगाने, दूरी बनाने तथा वेवजह न घूमने की समझाइस दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here