भोपाल । हेल्पलाइन में बैतूल, छिंदवाड़ा व शाजापुर जिले से अधिक कॉल आ रहे हैं। इन जिलों के विद्यार्थी एक ही प्रश्न पूछ रहे हैं कि मैडम, हमारे जिले में लॉकडाउन के कारण क्या प्रैक्टिकल परीक्षा 17 अप्रैल से होगी? साथ ही क्या बोर्ड परीक्षा की तारीख बढ़ाई जाएगी? कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो परीक्षा होगी कि नहीं? परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी? दसवीं कक्षा में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा? क्या प्रैक्टिकल की परीक्षा 17 अप्रैल से ली जाएगी? ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाया तो क्या परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी? परीक्षा देर से होगी तो क्या रिजल्ट भी देर से आएगा? कुछ इस तरह के प्रश्न माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन में विद्यार्थियों द्वारा रोज पूछे जा रहे हैं। विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि परीक्षा होगी या नहीं या तारीख बढ़ाई जाएगी। कुछ विद्यार्थी प्री-बोर्ड की तरह ओपन बुक पद्धति पर बोर्ड परीक्षा कराने के संबंध में भी सवाल पूछे रहे हैं। अभी कोरोना काल में हर रोज करीब 1400 कॉल आ रहे हैं। 15 जनवरी से अब तक हेल्पलाइन में 34 हजार 500 कॉल आए हैं। माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि 90 फीसद से अधिक कॉल परीक्षा से संबंधित प्रश्नों के हैं। साथ ही 10 फीसद कॉल परीक्षा से तनाव और अभिभावकों के कॉल आ पूछ रहे हैं। हेल्पलाइन में एक अप्रैल से 18 काउंसलर की नियुक्ति की गई है, जो विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से निपटने के उपाय बता रहे हैं।