Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 107 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 107 लोगों की मौत

28
0

रायपुर  । छत्तीसगढ़ में सोमवार की रात 13 हजार 576 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस वजह से अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 हजार 856 हो चुकी है। सोमवार को राज्य में 45 हजार 997 सैंपल जांचे गए। पिछले 24 घंटे में 107 लोगों की मौत हुई। बीते सप्ताह हुई करीब 25 लोगों की मौत की जानकारी सोमवार को सरकार को मिली। प्रदेश में अब तक 5031 लोगों की मौत हो चुकी है। रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 3442 नए मरीज मिले हैं। 51 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 24 हजार 107 हैं। दुर्ग में 1591 नए मरीज, 11 लोगों की जान गई अब यहां एक्टिव मरीज 17878 हैं। बिलासपुर में 829 नए मरीज मिले, 10 व्यक्तियों की मौत हुइ अब यहां एक्टिव मरीज 5576 हैं। राजनांदगांव में 1132 नए मरीज मिले, 4 लोगों की जान गई और यहां एक्टिव केस 9765 हैं। रायगढ़ में 413 नए मरीज, 4 व्यक्ति की मौत हुई और अब एक्टिव केस 2376हैं। कोरबा में 638 लोग संक्रमित हुए, 2 लोगों की मौत हुई, अब यहां 3383 एक्टिव मरीज हैं। बलौदाबाजार में 801 नए संक्रमित मिले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब कोविड मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की पात्रता रखने वालों के लिए 20 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित रहेंगे। यह आरक्षण निजी अस्पतालों के कोविड उपचार यूनिट के जनरल वार्ड, एच डी यू बेड आक्सीजन सहित ,आई सी यू वेन्टीलेटर सहित और बिना वेन्टीलेटर के आईसीयू में लागू होगा। इस संबंध में आज स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है।

मंत्री शिव डहरिया ने दिए 50 लाख

मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने विधायक निधि से 50 लाख की राशि कोरोना महामारी की वजह से दान करने का फैसला लिया है। मंत्री ने ये राशि अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के लिए देने की घोषणा की है। उन्होंने रायपुर के कलेक्टर एस भारतीदासन से बात की और कहा कि राशि का इस्तेमाल आरंग क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाएं। संसदीय सचिव और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी ने कोविड-19 से पीडि़त मरीजों के उपचार एवं आवश्यक दवाईयों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपनी ओर से 1 लाख 11 हजार रूपये का दान किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here