नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के चौथे मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने कप्तान केएल राहुल (91) और दीपक हुड्डा की 64 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जिसके जवाब में कप्तान संजू सैमसन की 119 रनों की शतकीय पारी के बाजवदू राजस्थान 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2021 की शुरुआत वहीं से करी जहां पर उन्होंने पिछले सीजन छोड़ा था। राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंदों में 91 रन बनाए। राहुल ने इस दौरान 7 चौके और पांच छक्के लगाए। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गए। राहुल ने इसके साथ ही पंजाब के लिए खेलते हुए आईपीएल में अपने 2 हजार रन भी पूरे किए। मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। इसके बाद राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 105 रन जोड़े। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने क्रीज पर आने के साथ ही खुलकर अपने शॉट्स लगाए और राजस्थान के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। हुड्डा ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में 228 के स्ट्राइक रेट से 64 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी इनिंग के दौरान चार चौके और 6 छक्के जड़े। दीपक ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए महज 20 गेंदें खेली। उन्होने तीसरे विकेट के लिए कप्तान राहुल के साथ मिलकर 105 रनों की पार्टनरशिप की। पंजाब किंग्स के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल ने सोमवार को आईपीएल के इतिहास में छक्कों का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स के खिलाफ छक्का लगाकर इस लीग का अपना 350वां छक्का जड़ा। इस तरह आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक 350 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उनके बाद रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स का नाम आता है, जिनके नाम 237 छक्के हैं। तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं जो इस लीग में 216 छक्के लगा चुके हैं।