कोरबा अप्रैल से जिले में दस दिन तक पूर्ण तालाबंदी घोषित की गई है। इस दौरान लाॅकडाउन के सफल और सख्त क्रियान्वयन के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों और कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की 13 टीमें बनाईं गईं हैं। सभी टीमे लगातार अपने-अपने कार्य क्षेत्र में गश्त करते हुए लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगी। इसके साथ ही जिले में दूसरे स्थानों और जिलों से लोगों की आवाजाही रोकने के लिए सीमाओं पर 13 चेकिंग बैरियर भी स्थापित कर दिए गए हैं। लोगों को दूसरे जिलों में जाने या अन्य जिलों से कोरबा जिले की सीमा में प्रवेश के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी पास की अनिवार्यता भी लागू कर दी गई है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने लाॅकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घरों से निकलने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व संभाल रहे अधिकारियों को दिए हैं।
*जिले की सीमाओं पर 13 जगह लगे चेकिंग बैरियर्स।
*11 कार्यपालिक दण्डाधिकारी दल बने, कोरबा शहर के लिए आठ सेक्टर आफिसर ऑन स्पेशल कोविड ड्युटी नियुक्त।
*कोविड वैक्सीनेशन के लिए जाने की रहेगी अनुमति।
*सुबह-शाम दो बार दूध वितरण के लिए समय निर्धारित।