कोरबा छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते अन्य प्रांतो में गांजा खपाने का गोरखधंधा लंबे से चला आ रहा है इस बात के भनक कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा को मुखबिर से मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को गांजा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फरमान जारी किया था जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा के गांजा तस्कर दो अलग अलग गाड़ियों में गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुए हैं फिर क्या था पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने कोरबा जिले के पसान थाना के घने जंगलों में तस्करों की घेराबंदी के लिए जाल बिछाया और पुलिस अपने मंसूबों पर कामयाब रही और पुलिस ने अलग-अलग दो वाहनों की धरपकड़ की जिसमें लगभग 340 किलो गांजा जप्त किया गया है पकड़े गए आरोपी गांजा को बोलेरो व स्कॉर्पियो में भरकर ले जा रहे थे पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लगभग सात लाख का गांजा जप्त किया है पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार में जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस अधीक्षक ने साफ चेतावनी जारी की है कि अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा