Home छत्तीसगढ़ शहर के मध्य 164 बेड का निशुल्क को भी आइसोलेशन सेंटर का...

शहर के मध्य 164 बेड का निशुल्क को भी आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ

18
0

राजनांदगांव । कोविड- गाइडलाइन का पालन करते हुए निशुल्क कोविड-19 लेशन सेंटर का शुभारंभ पूरी सादगी के माहौल में आज हो गया है यहां कुल 164 रिश्तो की व्यवस्था की गई है जहां जहां को भी प्रभावी पुरुष एवं महिला मरीजों की बेहतरीन सेवा करने के लिए शहर की नामचीन घर जाना ना करियो सेवाभावी संस्था उदयाचल एवं एवं शांति विजय सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य गणों के सकारात्मक पहल एवं शहर व अचल के दान वीरों के सहयोग से यह आइसोलेशन सेंटर गत वर्ष की अपनी गरिमा में ऊंचाइयों को ध्यान में रखते हुए 150 बिस्तरों से आगे बढ़कर 164 बिस्तरों अर्थात 14 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था किया है।

आयोजक संस्थाओं के अनुरोध पर जिला दंडाधिकारी सह कलेक्टर तोपेश्वर वर्मा जिले के पुलिस कप्तान डी श्रवण कुमार की गरिमामय उपस्थिति में पूज्य गुरुदेव प्रातः स्मरणीय प्रकट प्रभावी 1008 आचार्य देव श्री शांति विजय गुरुदेव की फोटो पर तिलक व धूप दीप प्रज्ज्वलन करके पुष्पांजलि अर्पित कर के  उक्त दोनों अतिथियों ने एवं पूजन संस्था के संरक्षक श्री उत्तम चंद बैद के भावांजलि अर्पित किये ।

इसके पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान मैं उदयाचल भवन में स्थापित हुए आइसोलेशन सेंटर में कोविड महामारी  से प्रभावी पुरुष और महिला मरीजों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही सभी व्यवस्थाओं की बारीकियों से अवगत हुए तथा संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से मरीजों को को निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही पूरी की जिसमें प्रमुख रुप से ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, भाप मशीन ,गर्म पानी का इलेक्ट्रॉनिक , आदि  के  साथ केतल मास्क  सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि में 9:00 बजे तक सोने के पूर्व तक की दी जाने वाली नाश्ता भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारियां प्राप्त किए तथा इस पर संतोष व्यक्त की संस्था के भाई अशोक मोदी ,शरद अग्रवाल , भावेश बैद, संजय बैद ने आइसोलेशन सेंटर की सभी आंतरिक व्यवस्था हो वह यहां उपलब्ध करवाई जा रही सभी सुविधाओं से अवगत करवाएं आज से ही मरीजों की भर्तियां प्रारंभ की हो गई ।

शुभारंभ के इस अवसर पर अपर कलेक्टर मारकंडेय अनुविभागीय अधिकारी मुकेश राव के मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी कोतवाली टीआई वीरेंद्र चौधरी उमेश सोनवानी सुरेंद्र राजपूत सहित तहसीलदार राजेश मोर उपस्थित हुए।

 उक्त सभी आगंतुकों के आदित्य सत्कार में उद्देश्य की ओर से प्रकाश श्रीमान ,अशोक मोदी, नितिश अग्रवाल,राजेंद्र बाफना , विनेश चोपड़ा, भावेश मोदी आदित्य कोचर, मयंक बाफना ,ललित भंसाली ,अतुल रायचा  सहित शांति विजय सेवा समिति की ओर से पवन चौरड़िया, चिंतामणि बोथरा ,मनोज वैद्य, अक्षय मनोज, पवन जैन, राजकुमार बैद, नयन कोठारी, ज्ञानचंद नौलखा, संजय बैद ,महेश गोलछा , हरक आदि उपस्थित थे।क्त जानकारी संस्था के प्रवक्ताद्वय तेजकरण जैन,  दिनेश चोपड़ा ने एक विज्ञप्ति मे दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here