Home छत्तीसगढ़ अब बिलासपुर में भी 14 अप्रैल से 21 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

अब बिलासपुर में भी 14 अप्रैल से 21 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

15
0

बिलासपुर । प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 11 जिलों में पहले ही लॉकडाउन लगाया जा चुका है।अब कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी होने से ये कयास लगाए जा रहे थे कि बिलासपुर में भी लॉक डाउन लगेगा या नही अंतत: संशय हुआ खत्म और कोरोना के बढ़ते हुए मामले को लेकर एहतियात के तौर पर जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। जिले में 14 तारीख से लेकर 21 अप्रैल तक के लिए सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा लेकिन महत्वपूर्ण बात यह रही कि पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन को लेकर पूरे शहर में बातें चल रही थी इस दौरान बाजारों में अफरा-तफरी फैली हुई थी और इसी का फायदा व्यापारियों द्वारा उठाया गया है।लॉकडाउन के आदेश से पहले ही बाजारों में सामानों के दाम आसमान छूने लगे हैं। कालाबाजारी को लेकर अब तक जिला प्रशासन द्वारा कोई अहम फैसला नहीं लिया गया।और न कालाबाजारी कर आपदा को अवसर में बदलने वाले व्यापारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की गई। इस वजह से आम आदमी के लिए लॉकडाउन आम आदमी पर दोहरी मार व तकलीफों भरा साबित हो रहा है। बिलासपुर में भी रायपुर की तरह सख्त लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here