इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शनिवार को कालिका देवी मंदिर पर नेजा (झंडा) चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रक के पलट जाने से 10 लोगों की मौत, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी चकरनगर मार्ग पर शाम चार बजे कसउवा मोड़ के निकट एक ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गये।
एसएसपी के मुताबिक पिनाहट वाह आगरा से एक ट्रक पर सवार होकर करीब 60 लोग इटावा जिला के कस्बा लखना स्थित कालिका देवी मंदिर पर नेजा (झंडा) चढ़ाने जा रहे थे, तभी कसउवा मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा।