Home समाचार धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना ने धारण किया विकराल रूप, वहीं एक स्वास्थ्यकर्मी...

धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना ने धारण किया विकराल रूप, वहीं एक स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना से मौत

107
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोविड-19 का संक्रमण दु्रतगति से आगे बढ़ रहा है। पिछले वर्ष के सभी आंकड़ों का रिकॉर्ड इस बार टूटते जा रहा है। कोरोना के आंकड़े में छत्तीसगढ़ देश के दूसरे नम्बर पर है। वहीं मौत के मामले में भी तीसरे नम्बर पर है। रायगढ़ जिले में भी कोरोना आंकड़ा प्रतिदिन दोहरा शतक लगाने लगा है। विकासखंड धरमजयगढ़ में 9 अप्रैल के आंकड़े को देखे तो लगता है। कि यहां कोरोना विकराल रूप धारण कर लिया है। 9 अप्रैल को पूरे क्षेत्र में 25 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। जबकि एक स्वास्थ्यकर्मी की कोरोना से मौत हो गई। मिले कोरोना संक्रमितों में महराजगंज 8, कापू 3, बांधापाली 3, धरमजयगढ़ शहर 3, पाराघाटी 2, छाल 2, कणरजा 1, चाल्हा 1, साजापाली 1, मुनुन्द से 1 व्यक्ति शामिल हैं। धरमजयगढ़ शहर के 3 में से पतरापारा 2 एवं नीचेपारा से 1 हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कुमरता क्षेत्र की सुपरवाइजर का कल कोरोना से मौत हो गया है। बता दें कि उनका तबियत बिगडऩे पर रायपुर में इलाज चल था। जहां उनकी मौत हो गया। कोरोना जिस तेज गति से फैल रहा है यदि समय रहते इसकी चैन को नहीं तोड़ा गया तो यह बहुत ही खतरनाक साबित होगा। इसके बाद भी ज्यादातर लोगबाग शासन द्वारा जारी दिशनिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here