जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 5 मार्च 2021 को प्रार्थीया थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 मार्च 21 को प्रार्थिया से पानी मांगने का बहाना बनाकर बाहर बुलाकर मारुति ओमनी में पकड़कर बैठा दिए एवं 7 आरोपियों के द्वारा गटपहरी जंगल ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 41/21 धारा 363,376 घ, भादस कायम कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण में 3 आरोपी को गिरफतार किया जा चुका है एवं अन्य 4 आरोपी राजू राम, मिथुनराम उर्फ नान, विभीषण राम, शीतल राम उर्फ ननका सभी निवासी ढोढीडांड को विधिवत गिरफतार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एमएच 2 एपी 1259 व सीजी 14 एमएम 4803 को जप्त किया गया है। 10 मार्च 2021 को माननीय न्यायालय में गिरफ्तारी पश्चात रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव भापुसे के दिशा.निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, सउनि जेआर कुर्रे, कमल सिंह राठिया, साहनी बैजन्ती किंडो, प्र.आ मोहन बंजारे, आरक्षक मनोज एक्का, जितेंद्र गुप्ता, प्रमोद रौतिया, राजेश कुजूर, प्रदीप एक्का की आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।
ं