Home देश दिल्ली एम्स के 20 डॉक्टरों सहित 64 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

दिल्ली एम्स के 20 डॉक्टरों सहित 64 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

20
0

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भी 64 स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये सभी पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकतर स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, वहीं पहले से दूसरी बीमारियों से पीड़ित कुछ स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य सभी होम आइसोलेशन में हैं। 64 स्वास्थ्यकर्मियों में 20 डॉक्टर हैं और 6 एमबीबीएस के छात्र भी शामिल। संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में सबसे अधिक संख्या नर्सिंग कर्मचारियों की है। 31 मार्च से 8 मार्च तक कुल 38 नर्सिंग कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 अप्रैल को एक ही दिन में 17 नर्स कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं 7 अप्रैल को 7 और 5 अप्रैल को चार नर्सिंग कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार से एम्स ने ऑपरेशन थियेटर में होने वाली नियमित सर्जरी पर रोक लगा दी।

इसके अलावा वार्डों में भर्ती नॉन कोविड मरीजों की संख्या को भी कम करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें से अधिकतर डॉक्टरों ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कराया था। इस वजह से कोई भी डॉक्टर गम्भीर बीमार नहीं है। इनमें सिर्फ 5 डॉक्टरों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया है। राजधानी दिल्ली में  8521 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। इससे पहले 11 नवंबर 2020 को 8593 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में दूसरी बार एक लाख से अधिक टेस्ट हुए।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में 8521 नए मामले सामने आए, जबकि 5032 मरीजों को छुट्टी दी गई। वहीं 39 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 706526 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 668699 लोग कोरोना से ठीक हो गए। दिल्ली में कोरोना के कारण अभी तक 11196 लोग जान गंवा चुके हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.58 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 26631 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 4732 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 122 और कोविड मेडिकल सेंटर में 68 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 13188 हो चुकी है। वंदेभारत मिशन के तहत 5 मरीज आइसोलेशन में हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 109398 लोगों की जांच हुई जिसमें 7.79 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें आरटीपीसीआर से 70403 और रैपिड एंटीजन से 38995 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 15366581 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 4768  हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here