कोलकाता । बंगाल चुनाव के चौथे चरण में मतदान के दौरान कूचबिहार के सितालकुची विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर सुबह करीब 11 बजे बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। झड़प में दोनों तरफ से बम और गोलियों का इस्तेमाल हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। हालांकि टीएमसी का दावा है कि मरने वालों की संख्या पांच है। फिलहाल चुनाव आयोग ने इस बाबत रिपोर्ट मांगी है। अन्य क्षेत्रों से भी हिंसा की कई खबरें सामने आईं हैं। हुगली में चुनाव कवर कर रहे मीडिया के वाहनों पर पथराव किया गया। उनके शीशे तोड़े गए। यहाँ भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर भी हमला हुआ।
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9.40 बजे तक 15.85% मतदान हुए हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लंबी लाइने देखने को मिल रही है। वहीं कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरे भी हैं, मीडिया के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। पोलिंग बूथों पर राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बल की तैनाती भी की गई है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6।30 तक चलेगा। आज के चुनाव में कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। हावड़ा में नौ विधानसभा सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण में हाई प्रोफाइल मुकाबलों में कोलकाता में बंगाली फिल्म उद्योग का दिल कहे जाने वाले टॉलीगंज से बाबुल सुप्रियो और मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास के खिलाफ चुनावी जंग दिलचस्प है। वहीं टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने की कवायद में बेहाला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को टक्कर दे रहे हैं।