पटना । बिहार के किशनगंज के एसएचओ अश्विनी कुमार की पश्चिम बंगाल मे हत्या कर दी गई है। एसएचओ अश्विनी कुमार बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए गए थे, तभी अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। अब तक की जानकारी के मुताबिक, अश्विनी कुमार को पता चला था कि अपराधियों का कनेक्शन सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से जुड़ा है। इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा थाने को सूचना देने के बाद छापेमारी शुरू की। इस दौरान पंजीपाड़ा थाने के पनतापाड़ा गांव में भीड़ ने अपराधियों के बचाव में पुलिस पर हमला कर दिया। आरोप है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना के बावजूद बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया। अश्विनी कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पश्चिम बंगाल के ही इस्लामपुर ले जाया गया है। किशनगंज एसपी कुमार आशीष और पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी मौके पर पहुंचे हैं। बता दें कि देश में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हो गए हैं, इसकी बानगी इस तरह से देखने को मिल रही है।