भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में रेमडेसीवीर इन्जेक्शन की कालाबाजारी रोकने और जरूरतमंद को उक्त दवा उपलब्ध कराने के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है ।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने भोपाल जिले में कोविड रेमडेसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति एवं वितरण के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दुकानों के निरीक्षण के सतग प्रभारी नियुक्त किया है । संबंधित औषधि निरीक्षक तहसीलदार शहर वृत्त देवेन्द्र चौधरी के निर्देशन में प्रतिदिन संबंधित एजेन्सी में रेमडेसीवीर इंजेक्शन की आवक एवं वितरण का रिकॉर्ड संधारित करेंगे एवं वस्तुस्थिति से प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता त्रिपाठी, मो. 9424441995 को अवगत करायेंगे ।
इस बीच खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने आदेश जारी कर शासकीय कर्मियों को तैनात किया है।आदेश अनुसार दिशा फॉर्मा मो . 9425193497 और जेएम डी फॉर्मा मो. 9009914949 के लिए धर्मेश विगोनिया मो. 9893280364, पटेल एण्ड कम्पनी मो .9827332032 और फॉर्मा ट्रेडर्स मो . 9893356009के लिए श्रीमती मनीषा गुर्जर मो. 80852448877, एस के एजेन्सी मो. 9893012000 के लिए श्रीमती अनामिका सिंह मो. 9755009801 और स्वास्तिक मेडीकल मो. 9826317259 के लिए श्रीमती तब्बसुम मो. नंबर 9755009801 को नियुक्त किया गया है । इनके साथ ही प्रत्येक सप्लाईकर्ता के लिए तीन-तीन वनरक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है ।