Home मध्य प्रदेश लॉक डाउन में जारी रहेगा कोविड-19 टीकाकरण

लॉक डाउन में जारी रहेगा कोविड-19 टीकाकरण

20
0

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने  कहा है कि लॉक डाउन के दौरान भी कोविड-19 टीकाकरण जारी रहेगा । उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों  से टीकाकरण कराने की अपील की है । उन्होंने कहा कि टीकाकरण के समय आधार कार्ड साथ में अवश्य रखें ।  उन्होंने कहा कि  45 वर्ष और उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है  ।  प्रतिदिन  शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 170 से अधिक स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड -19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं । शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है । जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रूपए में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है ।  सभी लोग जो उम्र सीमा में आ रहे है अनिवार्य रूप से अपना टीकाकरण कराए और अपने आस पास के सभी लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें । लॉक डाउन अवधि में जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीन लगाई जायेगी । इसके साथ ही एसडीएम द्वारा लगाए जा रहे अस्थाई केम्पों में भी वैक्सीनेशन किया जायेगा ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भोपाल ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण एम्स, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, खुशीलाल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी अस्पताल, गैस राहत चिकित्सालयों, कस्तूरबा, ईएसआई, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, संजीवनी क्लीनिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयों में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here