Home मध्य प्रदेश शराब पीने रुपये नहीं देने पर मारा चाकू

शराब पीने रुपये नहीं देने पर मारा चाकू

30
0

जबलपुर, ०८ अप्रैल । घमापुर थानांतर्गत कल रात १०.३० बजे कांचघर चौक पर चायनीज खाने जा रहे युवक से तीन लोगों ने शराब पीने दो हजार की मांग की। मना करने पर तीनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। किसी तरह जान बचा कर भागे युवक फिर आरोपियों ने एक गली में घेरकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घमापुर पुलिस ने बताया कि हनुमान टोरिया निवासी श्रीराम गुप्ता कल रात १०.३० बजे कांचघर चौक पर चायनीज खा रहा था। तभी रोहित ठाकुर अपने दो साथियों को लेकर आया और श्रीराम से शराब पीने दो हजार मांगने लगा। श्रीराम के मना करने पर तीनों ने उसे हाथ-मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। श्रीराम किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूट कर भागा और संजय साहू की गली में जाकर छुप गया। इस दौरान तीनों हमलावर उसका पीछा करते हुए आ गये। इस दौरान दो लोगों ने श्रीराम को पकड़ लिया और रोहित ठाकुर ने उसकी कमर में चाकू मार दिया। इसके बाद तीनों उसे शिकायत करने पर जान से खत्म करने की धमकी देकर भाग गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here