जबलपुर, ०८ अप्रैल । केंट पुलिस ने कल मुखबिर की सूचना पर सृजन चौक के पास बिना नंबर की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे तीन संदिग्धों को दबोच लिया। आरोपियों के पास मोटरसाइकिल के कागज नहीं होने पर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने मोटरसाइकिल चुराने की बात बताई। सख्ती से पूछने पर आरोपियों ने १४ मोटरसाइकिलें चुराने की बात बताई। इनमें से १० मोटरसाइकिलों को पांच लोगों को बेचा गया था। पुलिस ने पांच खरीददारों को भी अभिरक्षा में लिया है वहीं चोरी की १४ मोटरसाइकिलें जब्त कर ली है। इन १५ मोटरसाइकिलों की कीमत ८ लाख बताई गई है। केंट थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि कल उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सृजन चौक के पास तीन लोग एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर बिना नंबर की स्पलेंडर मोटरसाइकिल लेकर खड़े तीन लोगों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सौरभ बर्मन, संजू बर्मन व एक अन्य सत्रह वार्षीय अपचारी बालक बताये। आरोपियों के पास मोटरसाइकिल के कागज नहीं मिलने पर पूछताछ की तो उन्होंने उसे चोरी करना बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने १४ अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने की बात बताई। जिनमें से १० मोटरसाइकिलें आरिफ खान, मोहित रजक, भानू, आकाश मेहरा, शिवम पटेल को बेची गई थी। खरीददारों से १० मोटरसाइकिलें जब्त कर ४ मोटरसाइकिलें आरोपियों के घर से बरामद की गई।