जबलपुर, ०८ अप्रैल । खमरिया थानांतर्गत पिपरिया खमरिया में कल एक श्रमिक के भाई ने घर में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। खमरिया पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर निवासी विनोद चौधरी कल मजदूरी करने गया था। शाम को घर लौटा तो देखा कि उसका छोटा भाई मनोज चौधरी पंखे के हुक से फांसी पर लटका था।