Home देश राहुल गांधी बोले, गाड़ी में तेल भरवाना किसी परीक्षा से कम नहीं,...

राहुल गांधी बोले, गाड़ी में तेल भरवाना किसी परीक्षा से कम नहीं, पीएम मोदी करें ‘खर्चे पे चर्चा’

18
0

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छात्रों के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम पर तंज कसा है। उन्होंने आज कहा कि आसमान छूते ईंधन के दाम के बीच गाड़ी में तेल भरना भी किसी परिक्षा से कम नहीं है, इसलिए मोदी को लोगों की ढीली होती जेब को देखते हुए ‘खर्चे पे चर्चा’ करनी चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “केंद्र सरकार की टैक्स वसूली के कारण गाड़ी में तेल भराना किसी इम्तहान से कम नहीं, फिर प्रधानमंत्री इस पर चरचा क्यूं नहीं करते। खर्चा पे भी हो चर्चा। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी महंगाई को लेकर सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा, “73 साल में सबसे महंगी और जालिम सरकार, हर रोज़ किसान पर करती नया वार। जो कभी नहीं हुआ, वो जुल्म कर दिखाया। मोदी सरकार ने 700 रुपये डीएपी खाद बढ़ाया, जिससे 1200 का 50 किलो का डीएपी 1900 रुपये के पार चला गया। मोदी जी पहले ही खेती की लागत 15,000 रुपये प्रति हेक्टेयर बढ़ा चुके हैं। सब याद रखा जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here