नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की सुबह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके सुबह बताया कि उन्होंने दिल्ली एम्स में वैक्सीन की दूसरी डोज ली। वैक्सीन की पहली डोज पीएम मोदी ने 1 मार्च को ली थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वैक्सीन लेने की वर्तमान योग्यता रखने वालों से वैक्सीन लेने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है।
प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ली है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘आज मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन के खिलाफ वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली। वायरस को हराने में वैक्सीनेशन हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में से एक है। अगर आप वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं, तो जल्द ही वैक्सीन ले लें।’ पीएम ने ट्वीट के साथ कोविन वेबसाइट का लिंक भी दिया, जो वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए बनाया गया है।
पीएम मोदी को इस बार की वैक्सीन पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने लगाया। उनके साथ पिछली बार की नर्स पुदुच्चेरी की सिस्टर पी। निवेदा भी थीं। उन्होंने पीएम को वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी। आज भी वो इस मौके पर मौजूद थीं।