Home छत्तीसगढ़ दानपेटी में हाथ फंसा तो और 4 चोरियों का हुआ खुलासा

दानपेटी में हाथ फंसा तो और 4 चोरियों का हुआ खुलासा

14
0

कोरबा शहर में शनि मंदिर में चोरी करने घुसे दो में से एक चोर का हाथ दान पेटी में फंस गया था। इसी बीच आवाज सुनकर जागे पुजारी के एक परिजन ने लोगों की मदद से उसे पकड़ा। बालको पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए यह खबर मिलने पर तस्दीक की तो 4 और मंदिरों में हुई चोरियों का भी खुलासा हुआ।

   पावर हाउस रोड से डीडीएम मार्ग में स्थित नवनिर्मित शनि मंदिर में सोमवार अलसुबह दो चोर घुसे थे। इन लोगों ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा और फिर जब दान पेटी में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास किया तो एक चोर का हाथ उसी में फंस गया। दोनों चोरों ने मिलकर हाथ निकालने का प्रयास किया और इस दौरान खटर-पटर की आवाज सुन कर पुजारी के परिवार के एक सदस्य ने जब झांक कर देखा तो माजरा समझा। थोड़ी देर में यहां आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए व चोरों की खबर ली। 

   बताया गया कि पूर्व में बालको थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 स्थित गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर-6 स्थित हनुमान मदिर, दोंदरो रोड स्थित काली मंदिर, बेलाकछार स्थित दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा दान पेटी को तोड़कर रुपए-पैसे की चोरी की गई थी। इन मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर फरार चोरों की तलाश की जा रही थी। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, एएसआई जितेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक 284 अजय सिंह, कुलदीप तिवारी, सायबर सेल आरक्षक रवि चौबे की विशेष टीम ने घटना स्थल व शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला तो एक मोटर सायकल में दो युवक घटना को अंजाम देते दिखाई दिए। इन संदिग्धों की पहचान सुनील कुमार श्रीवास पिता संतोष श्रीवास 22 वर्ष नेहरूनगर आयुष्मान हॉस्पीटल के पीछे व सुजीत सिंह कंवर पिता पल्टू सिंह कंवर 24 वर्ष आजाद नगर सेक्टर 5 के पीछे बालकोनगर के रूप में हुई थी। विशेष टीम के द्वारा इनकी पतासाजी की जा रही थी जो घटना दिनांक से घर से फरार थे। इसी दौरान आज 112 डायल के जरिए शनि मंदिर में चोरी की सूचना पर विशेष टीम को कोरबा रवाना किया गया। टीम ने उक्त संदेहियों के सीसीटीव्ही फुटेज से मिलान कर थाना लाकर पूछताछ किया तो होली की रात बालको थाना क्षेत्र के चार मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया।

   आरोपियों के कब्जे से वारदातों में प्रयुक्त एक संफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल, 3 नग दान पेटी, नगदी रकम 4953 रुपए को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। टीआई श्री मिश्रा ने बताया कि आरोपीगणों की पहचान करने में सीसीटीव्ही कैमरा तथा आमजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here